हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के आंतरिक परिवाद समिति की ओर से शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण एवं चुनौतियां विषय पर एक विचार गोष्ठी हुई। इसमें बीएड विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सविता भंडारी ने जागरूकता व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी की परवरिश में भेदभाव होता है, इसके लिए हमारी सामाजिक सोच भी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि समाज की विचारधारा में बदलाव आवश्यक है। परिवार से ही इसकी शुरुआत करनी चाहिए जिससे बालिकाओं में प्रारंभ से ही सकारात्मक सोच का विकास होगा। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.एनएस बनकोटी ने छात्राओं को जागरूक रहकर कार्य करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपा गोबाड़ी ने किया। डॉ. रेनू रावत धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अंकिता, सलोनी, शोध छात्र दीक्षितानंद, दिव्या आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...