हल्द्वानी, दिसम्बर 24 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। समग्र शिक्षा के तहत सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को एमबी इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय 'सपनों की उड़ान' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने भाग लिया। छात्रों ने कुर्सी दौड़, लोक वाद्य यंत्र, लोक गायन, लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक, स्टॉल संयोजन, उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंध समिति, आदर्श महिला प्रेरक समूह पर आधारित कार्यक्रम पेश किए। शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल ने किया। प्रतियोगिता में आठ विकासखंड के चयनित छात्रों ने भाग लिया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अब राज्य स्तरीय टीम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी तारा सिंह, डिकर सिंह पडियार, हरीश बिष्ट, गणेश चंद पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...