हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी। एमबी इंटर कॉलेज गेट के बाहर सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) और स्थानीय जनता ने पार्षद रवि वाल्मीकि के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। रवि वाल्मीकि ने बताया कि धरने के दौरान अचानक गेट के भीतर से कुछ लोग निकलकर अपशब्द कहने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। बताया कि इसे शांतिपूर्ण आंदोलन में गुंडागर्दी बताते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि राज्य के लिए 42 शहादतें हुईं, फिर भी बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। महिला नेता काजल खत्री ने इलाके में जाम और महिलाओं को हो रही परेशानी को लेकर विरोध जताया। संगठन मंत्री भुवन बिष्ट ने मांग की कि नुमाइश को भीड़-भाड़ रहित इलाके में स्थानांतरित किया जाए। धरने में हरि जोशी, करण जोशी, राजू जोशी, जीवन मंडल,...