घाटशिला, दिसम्बर 22 -- घाटशिला, संवाददाता। मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में आयोजित बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को पहले मैच में एमबीसी मानगो न्यू ने लालडीह ब्वॉयज धरमबहाल पर आठ रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमबीसी मानगो ने निर्धारित आठ ओवर में तीन विकेट पर 95 रन बनाई। उनकी ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोनू ने छह छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लालडीह ब्वॉयज धरमबहल निर्धारित ओवर में तीन विकेट गंवाकर 87 रन ही बना सकी और 8 रन से उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। उनकी ओर से बल्लेबाज बंटी ने 32 और सुरजीत ने 27 रन का योगदान दिया। एम बी सी के बल्लेबाज मोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लिवरपूल ए...