सुपौल, मई 25 -- छह दशक पहले फुट ओवर ब्रिज का किया गया था निर्माण बाइक, साइकिल सवार व पैदल यात्री बराबर होते हैं हादसे के शिकार गोनहा और हरिहरपट्टी पंचायत के लोग हर दिन करत हैं आवागमन त्रिवेणीगंज। गोनहा पंचायत के वार्ड 4 और 6 के बीच मुरलीगंज शाखा नहर के 73 आरडी पर छह दशक से अधिक समय से बने फुट ब्रिज की रेलिंग क्षतिग्रस्त होकर टूट गई है, जिसके कारण बिना रेलिंग के लगभग चार फीट फुट ब्रिज से गिरकर बाइक चालक, साइकिल सवार और पैदल यात्री चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीण उपेंद्र मेहता, बबलू सिंह, राजीव रंजन, बिजेन्द्र मेहता, देवेंद्र राम, हरेराम सिंह, रामकुमार मेहता, गणेश साह, शंभू राम आदि ने बताया कि 60 के दशक में सिंचाई विभाग ने लोगों के आवागमन के लिए इस फुट ब्रिज का निर्माण कराया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस छोटे से फुट ब्रिज में लोहे की रेलिंग भी ल...