बिजनौर, नवम्बर 18 -- बिजनौर। महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बिजनौर के शरीर संरचना विभाग (एनाटॉमी) में प्रधानाचार्या डा. उर्मिला कार्या के नेतृत्व में एमबीबीएस 2025 बैच के विद्यार्थियों को कैडेवरिक ओथ दिलवाई गई। प्रधानाचार्या डा. उर्मिला कार्या ने बताया कि स्वाहेड़ी स्थित महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बिजनौर में एमबीबीएस 2025 के विद्यार्थियों की कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही है और अब मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के दो बैच आ चुके है। उन्होंने बताया कि शरीर संरचना विभाग (एनाटॉमी) में मृत मानव शरीर (कैडेवर), एमबीबीएस के विद्यार्थियों का प्रथम शिक्षक होता हैं। शरीर संरचना विभाग के विभागाध्यक्ष डा. आलोक त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम वर्ष एमबीबीएस के विद्यार्थियों को कैडेवर/मृत मानव शरीर को विच्छेदन द्वारा मानव के आं...