देवरिया, सितम्बर 21 -- देवरिया। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज 2024-25 के छात्रों की प्रथम प्रोफेशनल एनाटमी की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। एनाटमी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय पांडेय के नेतृत्व कराई गई। इसके लिए दो बाहरी और दो आंतरिक परीक्षक लगाए गए थे। आतंरिक परीक्षक डॉ. मृत्युंजय पांडेय व डॉ. शालिनी गुप्ता और बाहरी परीक्षक आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. मनीषा उपाध्याय, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के डॉ. योगेन्द्र सिंह के देखरेख में 19 और 20 सितंबर को परीक्षा कराई गई। इसके लिए कई दिन पहले से तैयारी की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...