बहराइच, मई 21 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के महाराजा सुहेलदेव चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय के प्रशासनिक भवन में अग्निशमन सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें एमबीबीएस विद्यार्थियों संग कर्मचारियों को आपात स्थिति से निपटने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विभागीय अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रदेश के अस्पतालों में कई अग्निकांड की घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसी स्थिति में मरीजों की सुरक्षा को लेकर लगातार स्वास्थ्य व अग्निशमन विभाग मॉकड्रिल का आयोजन कर तैयारियों को परख रहा है। जिसके तहत मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में संचालित सभी संकाय सदस्यों, चिकित्सकों, नर्सिंग संकाय, कर्मचारियों संग एमबीबीएस एवं बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपाय, आग बुझाने के तरीके व ...