लखनऊ, अगस्त 8 -- एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर छात्रों से करोड़ों की ठगी करने वाले एसआईएमएस कंसलटेंसी के उपनिदेशक शहनवाज को विभूतिखंड पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने साइबर हाइट्स में अपनी कंसलटेंसी खोलकर बिहार समेत कई अन्य प्रांतों और शहरों के लोगों को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगा था। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज सिंह के मुताबिक जनवरी 2023 में शहनवाज और कंसलटेंसी के निदेशक आनंद तिवारी उर्फ सौरभ समेत 11 लोगों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। निदेशक आनंद उर्फ सौरभ को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। शहनवाज का नाम विवेचना में आया था। वह फरार चल रहा था। आरोपी शहनवाज को शहीदपथ के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। दो दाखिलों के नाम पर ठगे थे 60 लाख र...