फरीदाबाद, अप्रैल 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये ठगने के आरोप में दंपति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-55 निवासी जितेंद्र शर्मा की बेटी ने गत वर्ष एमबीबीएस में दाखिले के लिए नीट की परीक्षा दी थी। उनकी परिचित मोनिका पत्नी मनोज शर्मा, मनोज शर्मा, शुभम तिवारी, प्रियंका और कृष्णा ने भरोसा दिया कि उनकी बेटी का दाखिला एनआईटी-तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में प्रदेश के कोटे से दाखिला हो जाएगा। उन्होंने पीड़ित को आश्वस्त किया था कि उनके ईएसआईसी में उच्च स्तर पर संबंध हैं। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उनसे एमबीबीएस में दाखिले के लिए 15 लाख रुपये मांगे थे। उनकी बातों पर भरोसा कर उन्हें 15 ल...