लखनऊ, मई 19 -- सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में छात्र ने एमबीबीएस में दाखिले का झांसा देकर दो लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। कौशांबी सिराथू निवासी सुभाष रंजन के मुताबिक भाई का एमबीबीएस में दाखिले के लिए वह प्रयास कर रहे थे। इस बीच राजाजीपुरम निवासी संदीप से पहचान हुई। आरोपित ने रूस के कॉलेज में एडमिशन का झांसा देकर दो लाख रुपये लिए। एडमिशन नहीं होने पर रुपये लौटाने को तैयार नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...