जमशेदपुर, अगस्त 18 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन इस बार भी सीटें नहीं बढ़ी हैं। इस बार भी मात्र 100 छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से 100 सीटों पर नामांकन हो रहा है। यहां सीटों को बढ़ाने के लिए अपर मुख्य सचिव ने भी आवेदन करने को कहा था। इसके आधार पर प्राचार्य डॉ. दिवाकर हांसदा ने आवेदन किया था। इसके बाद एमसीआई की टीम आई थी, जिसने कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण कर मानकों को पूरा करने की जांच की थी। जांच के बाद कुछ चीजों में कमियां पाई गई थीं, जिसको दूर करने के लिए पिछले दिनों निदेशक मेडिकल शिक्षा भी हजारीबाग से जमशेदपुर स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज आए थे और निरीक्षण करने के बाद कुछ चीजों को ठीक करने का निर्देश दिए थे। कुछ चीजों में सुधार किया गया, बावजूद इसके कई कमियां हैं...