भागलपुर, अक्टूबर 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अब तक नीट यूजी के जरिए एमबीबीएस में करीब 72 सीटों पर प्रवेश हो चुका है। बाकी बचे सीटों के लिए चार नवंबर के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह से एमबीबीएस के फुल बैच की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि अब तक तीन चरण की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग के तहत मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 65 अभ्यर्थी मिले थे। कुछ दिन पहले सात और अभ्यर्थियों ने एमबीबीएस में प्रवेश लिया था। ऐसे में अब तक कॉलेज में 72 छात्रों ने एमबीबीएस में प्रवेश ले लिया है। तीसरे चरण की काउंसिलिंग 24 अक्टूबर को शुरू हुई थी। जबकि 27 अक्टूबर को च्वाइस फाइलिंग...