मथुरा, नवम्बर 29 -- केएम विश्वविद्यालय के एनाटॉमी विभाग की ओर से मंगलवार को आयोजित कैडवरिक शपथ ग्रहण समारोह में एमबीबीएस 2025 बैच के छात्र-छात्राओं ने अपनी पहली क्लास ज्वॉइन की और कैडवर (शव) के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए अध्ययन गोपनीयता एवं आदर की शपथ ली। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं कुलाधिपति किशन चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान छात्रों ने आगामी एक वर्ष तक प्रायोगिक कार्य में उपयोग किए जाने वाले कैडवर को पुष्प अर्पित कर सम्मान दिया। कुलाधिपति किशन चौधरी ने छात्रों को नियमित अध्ययन को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि कैडवर ही आपके प्रथम शिक्षक हैं, इन्हीं से आप मेडिकल शिक्षा की वास्तविक शुरुआत करते हैं। मेडिकल प्राचार्य डॉ. पीएन भिसे ने शरीर दाताओं को समाज के सच्चे नायक बताते हुए कहा कि उनके अमूल्य योगदान से भविष्य के ...