देवरिया, अक्टूबर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के एनाटमी विभाग के तत्वावधान में कैडवरिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. रजनी ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। छात्रों ने अगले एक वर्ष तक अपनी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कैडवर को सम्मान दिया तथा पुष्प अर्पित किया। साथ ही शपथ ली कि वे इस कैडर की गोपनीयता तथा आदर के साथ इसका उपयोग अपने ज्ञानवर्धन के लिए करेंगे। प्राचार्य डॉ. रजनी ने सफलता का मूल मंत्र नियमित अध्ययन को बताया। कहा कि एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में एनाटमी की पढ़ाई महत्वपूर्ण होती है। यह विषय कठिन तो है, लेकिन सतत विषय का अध्ययन करने से आसान हो जाता है और सफलता मिलती है। कैडवर पढ़ाई काफी...