दुमका, नवम्बर 21 -- दुमका, प्रतिनिधि। फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका में गुरुवार को एमबीबीएस प्रथम वर्ष (सत्र 2025-26) के छात्रों के लिए सफेद कोट समारोह (व्हाइट कोट सेरेमनी) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने महर्षि चरक शपथ को ग्रहण किया और कॉलेज के प्राचार्य एवं सीनियर छात्र-छात्राओं ने उन्हें डाक्टर वर्ग से अधिकृत रूप से जुड़ने के लिए स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार चौधरी, फूलो झानो मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार और मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की विभागध्यक्ष डॉ करमाली के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान व्हाइट कोट सेरेमनी समारोह में प्राचार्य डॉ अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि व्हाइट कोट सेरेमनी एक संस्कार के रूप में छात्रों को दिया जाता है, जो उन्हें मरीजों के ...