कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत सोमवार को प्राचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह की अध्यक्षता में चिकित्सा महाविद्यालय के लेक्चर थियेटर में नारी आत्मसुरक्षा (सेल्फ डिफेंस) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स दिए गए। एमबीबीएस प्रथम वर्ष में अध्यनरत छात्राओं को आत्मसुरक्षा (सेल्फ डिफेन्स) के बारे में हास्टल वार्डन ने एक वीडियो के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की। बताया कि यदि उनकी सुरक्षा कभी राह चलते खतरे में पड़ती है या फिर अस्पताल परिसर में ऐसा होने की सम्भावना पर वह कौन सा कदम उठाएं जिससे उन्हें फौरन सुरक्षा मुहैया हो सके। सह आचार्य डॉ. शारदा सिंह, सहायक आचार्य डॉ. अंकित तिवारी, डॉ. नन्दिनी राघव, डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी एवं चिकित्सा महाविद्यालय एमबी...