सिद्धार्थ, जुलाई 13 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद के लिए अच्छी खबर है। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पांचवें बैच का अप्रूवल मिल गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से अप्रूवल मिलने के बाद अगले माह 100 छात्रों का एमबीबीएस में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा अब जनपद का मेडिकल कॉलेज अगले वर्ष से हर वर्ष 100 डॉक्टर देगा। यह चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलाब्धि होगी। दरअसल, मेडिकल कॉलेज के शैक्षिक सत्र 2025-26 में एमबीबीएस के पांचवें बैच का प्रवेश लेने के लिए एनएमसी नई दिल्ली ने वार्षिक नवीनीकरण का जनपद को परमिशन दे दिया है। एनएमसी की इस परमिशन के बाद अगले माह होने वाले 100 छात्रों के प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। प्रवेश पाने वाले यह छात्र ऑल इंडिया रैंक में होने वाली काउंसलिंग के माध्यम से माधव प्रसाद त्रिपाठ...