जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में नामांकन का शनिवार को तीसरा राउंड समाप्त हो गया। तीसरे राउंड तक कुल 144 नामांकन हुए। शेष बची 6 सीटों पर नामांकन स्ट्रे राउंड में होगा। इसकी तिथि बाद में जारी की जाएगी। एमबीबीएस में स्टेट कोटा से तीसरे राउंड का नामांकन 4 से 8 नवंबर तक चला। शनिवार तक कुल 144 नामांकन हुए। इसमें से 122 स्टेट कोटा से, 20 ऑल इंडिया कोटा से नामांकन लिया गया, जबकि इसकी कुल सीट 23 है। वहीं, सेंट्रल पूल की दो सीटों में से दोनों सीट पर नामांकन पूरा कर लिया गया है। जानकारी हो कि इस बार एमबीबीएस में नामांकन के लिए कुल सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 कर दिया गया। इसलिए शनिवार तक हुए कुल नामांकन के बाद से शेष 6 सीटों पर नामांकन स्ट्रे राउंड में लिया जाएगा। स्ट्रे राउंड में पहले ऑल इंडिया कोटा से बची 3 सीटों पर ...