रांची, सितम्बर 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय ने द्वितीय प्रोफेशनल (एमबीबीएस) पूरक परीक्षा-2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 7 से 17 अक्तूबर तक दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक चलेगी। कार्यक्रम के अनुसार फार्माकोलॉजी-1 की परीक्षा 7 अक्तूबर को, फार्माकोलॉजी-2 की 9 अक्तूबर को, पैथोलॉजी-1 की 11 अक्तूबर को और पैथोलॉजी-2 की 13 अक्तूबर को होगी। वहीं, माइक्रोबायोलॉजी-1 की परीक्षा 15 अक्तूबर (बुधवार) को और माइक्रोबायोलॉजी-2 की 17 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग को बनाया गया है। इसके सुपरिटेंडेंट विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष होंगे। परीक्षा कार्यक्रम रांची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- www.ranchiuniversity.ac.in पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...