गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स के ऑडिटोरियम में शनिवार को विशेष शैक्षिणक सत्र का आयोजन किया गया। इसमें एमबीबीएस छात्रों को एम्स दिल्ली के पैथालॉजी विभागा के अध्यक्ष प्रो. डॉ. मनोज कुमार सिंह ने एमबीबीएस छात्रों, नर्सिंग स्टाफ और संकाय सदस्यों को अहम जानकारी साझा की। कायर्क्रम की शुरुआत एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने प्रो. मनोज कुमार सिंह का परिचय कराते हुए किया। प्रो. सिंह ने कहा कि एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रत्येक विषय का महत्व है और छात्रों को पहले सेमेस्टर से लेकर इंर्टनशिप और आगे एमडी/एमएस तक हर विषय का गहन अध्ययन करना चाहिए। बताया कि यही ज्ञान भविष्य में मरीजों की रोजमर्रा की देखभाल और उपचार का आधार बनता है। उन्होंने जोर दिया कि चिकित्सा विज्ञान जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत...