वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 13 -- दो साथी छात्रों का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने का मास्टरमाइंड एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र दिविज ही निकला। उसने दिल्ली से अक्सर साथ आने वाले कैब संचालक के साथ मिलकर इस अपहरण कांड की साजिश रची थी। पुलिस कैब संचालक की तलाश कर रही है। बता दें कि महाराष्ट्र में जिला अहिल्यानगर थाना सोनई निवासी गौरव बरपे फतेहगंज पश्चिमी स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र हैं। रविवार शाम चार बजे गौरव अपने बैचमेट दिविज बहल और गौरवेंद्र सिंह के साथ घूमने गए थे। जब वे लोग राधा कृष्ण मंदिर से कॉलेज लौट रहे थे तो उसी दौरान पीछे से आई ईको कार में सवार बदमाशों ने स्कूटी रुकवाकर तीनों का अपहरण कर लिया। काफी देर तक आरोपी उन्हें लेकर घूमते रहे। इसी बीच सामने आया कि दिविज एक अपहरणकर्ता को सोनू कहकर संबोधित कर रहा ...