बुलंदशहर, अगस्त 21 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र उदय राज भाटिया का चयन प्रतिष्ठित आइसीएमआर शार्ट टर्म स्टूडेंटशिप परियोजना के लिए हुआ है। उनका शोध विषय क्षय रोग (टीबी) रोगियों में औषधि-प्रेरित दुष्प्रभावों के कारण होने वाले आउट-आफ-पाकेट व्यय पर है। यह शोध कार्य डा. सौरभ शर्मा, सह-प्राध्यापक, सामुदायिक चिकित्सा विभाग के मार्गदर्शन में किया जाएगा। कालेज की प्राचार्या डा. मनीषा जिंदल ने छात्र व उनके मार्गदर्शक को बधाई दी। प्राचार्या ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है। वर्ष 2024 में अपना पहला एमबीबीएस बैच शुरु किया है। यह उपलब्धि संस्थान की शैक्षणिक क्षमता और शोध व नवाचार को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...