देहरादून, सितम्बर 20 -- एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के फार्माकोलॉजी विभाग की ओर से राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयोजन किया गया। शनिवार को वॉकथॉन, जिसमें एमबीबीएस के छात्रों ने दवा सुरक्षा संबंधी स्लोगन तख्तियों के साथ भाग लिया। छात्रों ने आम लोगों को एडवर्स ड्रग रिएक्शन (एडीआर) यानी प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं के प्रति सतर्क रहने और समय पर रिपोर्ट करने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी ने विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें रोगी सुरक्षा को सर्वोपरि रखने की सलाह दी। इस दौरान फार्माकोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शक्ति बाला दत्ता, निदेशक डॉ. मनोज कुमार गुप्ता और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ...