देवरिया, दिसम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। एमबीबीएस 2023 बैच के छात्रों ने वृद्धाश्रम का दौरा किया और वहां रहने वाले बुजुर्गों के साथ समय बिताया। भ्रमण का उद्देश्य वरिष्ठ नागिरकों के प्रति संवेदनशीलता और सेवा की भावना को बढ़ावा देना था। सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ. अरुणेश व अन्य चिकित्सा शिक्षकों के साथ छात्रों ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को कंबल, दवाएं, फल और बिस्किट वितरित किया। इस दौरान छात्रों ने बुजुर्गों से बात की और उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। इस अनुभव से छात्रों को वृद्धावस्था में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानने का अवसर मिला और उन्हें सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किय...