धनबाद, मई 25 -- धनबाद। धनबाद मेडिकल कॉलेज में शनिवार को मिशन स्पंदन के तहत नशा मुक्ति भारत अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कॉलेज और ब्रह्मकुमारीज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ डी कुमार, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ राज कुमार, मेडिसिन विभाग के डॉ एलबी टुडू और ओएसटी के नोडल पदाधिकारी डॉ विभूतिनाथ ने संयुक्त रूप से किया। ब्रह्मकुमारीज की सदस्यों ने नशा उन्मूलन के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक पेश किया। नाटक के माध्यम से डॉक्टरों और एमबीबीएस छात्रों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान की जानकारी दी गई। अंत में नशा न करने और समाज में जागरुकता फैलाने की शपथ भी दिलाई गई। बताया गया कि आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को नशा मु...