गोरखपुर, अप्रैल 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शनिवार को अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। एमबीबीएस छात्रों ने अपने शरीर पर आंतरिक अंगों की संरचना को पेंट से उकेरा। इस प्रतियोगिता का आयोजन मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग ने किया। इसका थीम था बॉडी पेंटिंग इंटरनल ऑर्गन। शनिवार को आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने किया है। इस प्रतियोगिता में एमबीबीएस 2024 बैच के छात्रों ने शिरकत की। इसके लिए 30 टीमें बनी। हर टीम में पांच-पांच छात्र शामिल रहे। छात्रों ने अलग-अलग समूह में अलग-अलग शारीरिक आकृतियों के रंग शरीर पर पेंट करके दिखाएं। इस दौरान उन्होंने शारीरिक अंग की कार्य प्रणाली का भी विवरण दिया। प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक बालरोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. अनीता मेहता, जनरल सर्जरी के प्रोफेसर डॉ...