गोरखपुर, नवम्बर 15 -- गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और पीजी छात्रों का दिमागी तनाव दूर करने के लिए शनिवार को स्पेशल सेशन हुआ। इसका आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने किया। विषय 'रिवायर ब्रेन रेनवेंट लाइफ' रहा। कॉलेज के आडिटोरियम में जीबी पंत हास्पिटल दिल्ली में कार्डियोलॉजी विभाग के डायरेक्टर व प्रोफेसर डॉ. मोहित दयाल गुप्ता ने छात्रों को तनाव मुक्त रखने के टिप्स दिए, जिसमें बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ साथ सभी फैकल्टी मेंबर्स, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल यूजी पीजी व पैरामेडिकल के समस्त छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने डॉ. मोहित गुप्ता को व ब्रह्माकुमारी की तरफ से बीके पारुल ने प्राचार्य को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...