मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रावास संख्या चार के पास रविवार को वर्षा के दौरान एक विशाल पेड़ गिर गया। इससे छात्रावास में अफरातफरी मच गई। छात्र भागकर छात्रावास के बाहर निकले। हालांकि, किसी को कोई क्षति नहीं हुई। छात्रों ने बताया है कि परिसर में नाला निर्माण चल रहा है। नाला निर्माण को लेकर बड़ा गड्ढा खोदा गया है। इससे पेड़ की जड़ें कमजोर हो गईं। अधिक वर्षा में मिट्टी धंसने से पेड़ गिर गया। चारदीवारी टूट गई। प्राचार्य प्रो. आभा रानी सिन्हा ने वार्डेन को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...