गोरखपुर, जुलाई 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में फूड पॉयजनिंग का मामला सामने आया है। एमबीबीएस के छात्र बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं। पिछले तीन दिन में 40 छात्र फूड पॉइजनिंग की चपेट में आकर बीमार हुए हैं। इनमें से 10 छात्र भर्ती हैं। इस खबर से हड़कंप मच गया। मामला मेडिकल कॉलेज के न्यू यूजी छात्रावास का है। छात्रावास में 150 कमरे हैं। हर कमरे में दो से तीन छात्र मिलाकर करीब 400 छात्र इस हॉस्टल में रह रहे हैं। हॉस्टल में ही मेस है, जिसमें एमबीबीएस छात्र दोनों वक्त का भोजन करते हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार से ही एमबीबीएस सेकंड ईयर, थर्ड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों की एक-एक कर तबीयत बिगड़नी शुरू हुई। शुक्रवार को 15 छात्रों की तबीयत खराब हुई। शनिवार को 15 छात्र और बीमार पड़े। इनमें से पांच को भर्ती करने ...