धनबाद, सितम्बर 27 -- धनबाद। धनबाद मेडिकल कॉलेज में इस साल स्टेट कोटे की 83 सीटों पर नामांकन कराने वाले 77 छात्रों में से 20 ने मेडिकल कॉलेज छोड़ दिया। उन्हें अपग्रेडेशन का लाभ मिला है। वे दूसरे मेडिकल कॉलेजों में नामांकन कराएंगे। 15 छात्रों को शुक्रवार को ट्रांसफर सर्टिफिकेट दिया गया है। पांच छात्रों को सर्टिफिकेट शनिवार को दिया गया। इधर स्टेट कोटे से तीसरे राउंड का नामांकन भी शुक्रवार को शुरू हो गया है। 26 छात्रों को धनबाद मंडिकल कॉलेज आवंटित किया गया है। नामांकन कराने से सभी सीटें भर जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...