धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑल इंडिया कोटे की 15 सीटों पर पहले राउंड में अब तक दो छात्रों ने नामांकन कराया है। इस कोटे के तहत नामांकन की अंतिम तिथि 22 अगस्त निर्धारित है। स्टेट कोटे की 83 सीटों पर भी मंगलवार से पहले राउंड की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन छह छात्रों ने रिपोर्ट किया, जिनमें से तीन का नामांकन हो चुका है। बाकी तीन छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को पूरी की जाएगी। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि निर्धारित तिथि तक छात्रों को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। ऑल इंडिया की 15 और स्टेट कोटे की 83 सीटों के अलावा यहां दो सीट सेंट्रल नॉमिनी कोटे की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...