हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में सोमवार को नवागंतुक स्टूडेंट्स का फाउंडेशन कोर्स का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. पंकज सिंह और मेडिकल एजुकेशन यूनिट की कोऑर्डिनेटर डॉ. साधना अवस्थी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। डॉ. साधना अवस्थी ने छात्रों से अनुशासन में रहकर अनुभवी संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में अध्ययन करने और बेहतर चिकित्सक बनकर मरीजों की सेवा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर संकाय सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन, नैतिकता, आमजन के साथ व्यवहार और विनम्रता जैसे गुणों का महत्व समझाया। इस दौरान डॉ. रिचा निरंजन, डॉ. कुणाल शर्मा, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. चेतना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...