धनबाद, दिसम्बर 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रैगिंग का एक कथित मामला सामने आया है। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन सतर्क हो गया है। एमबीबीएस 2025 बैच के एक छात्र ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) के एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद यूजीसी ने कॉलेज प्रबंधन को पत्र भेजकर पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। शिकायतकर्ता ने खुद को 2025 बैच का छात्र बताते हुए 2024 बैच के छात्रों पर रात में हॉस्टल में आकर परेशान करने का आरोप लगाया है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि सीनियर छात्रों की इस हरकत से वे लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। शिकायत में दो सीनियर छात्रों का नाम भी बताया गया है। गुरुवार को यूजीसी का पत्र मिलते ही धनबाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सक्रिय...