धनबाद, अक्टूबर 8 -- धनबाद धनबाद मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एमबीबीएस के नए छात्रों (बैच 2025) के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी आयोजित की गई। कार्यक्रम में कॉलेज के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने नवप्रवेशित छात्रों को व्हाइट कोट पहनाकर डॉक्टर बनने की दिशा में उनके पहले कदम की बधाई दी। मौके पर आई बैंक विभागाध्यक्ष डॉ डीके कुमार, पूर्व अधीक्षक डॉ अरुण कुमार बरनवाल और मेडिसिन विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ यूके ओझा समेत कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे। सभी ने छात्रों को चिकित्सा सेवा के प्रति समर्पण और ईमानदारी की भावना बनाए रखने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...