बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा प्रशिक्षण का परिणाम जारी हो गया है। जिसमें विभिन्न विभागों में 19 छात्रों की डिस्टिंगसन आई है। जिसमें 76.8 प्रतिशत अंक के साथ चेष्टा कॉलेज टॉपर बनी हैं। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा एमबीवीएम प्रथम वर्ष की परीक्षा के परिणाम घोपित कर दिए गए हैं। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने नाम रोशन किया है। कॉलेज के कुल 100 विद्यार्थियों में 93 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 22 विद्यार्थियों ने डिस्टिंगसन प्राप्त की है। यह उपलब्धि पलिज की उच्च शैक्षणिक गुणवना, विद्यार्थियों की लगन एवं शिक्षकों के ममर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है। कॉलेज की छात्रा चेष्टा ने 76.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान (कॉलेज टॉपर) हासि...