गोरखपुर, जून 30 -- हाटा/गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा इलाके के हाटा बाजार में स्थित मुकेश चाइल्ड केयर क्लीनिक में बच्ची के मौत के मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं जांच में पता चला कि कथित डॉ. इंद्र कुमार का बेटा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, क्लिनिक के पास उसकी डिग्री और नाम का ही बोर्ड लगा है। जबकि, इस मामले में इंजेक्शन लगाने का आरोप कथित डॉक्टर की पत्नी पर है। वह 12वीं पास है, करीब 20 साल से वह पति का अस्पताल चलाने में मदद कर रही है। उधर, पुलिस गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बोर्ड पर लिखे नाम के आधार पर पीड़ित ने डॉक्टर के बेटे को आरोपित बनाया है। दरअसल, अल्ठौली निवासी सोनी का आरोप है कि संचालक डॉ. इंद्र कुमार ने अपनी पत्नी जो डॉक्टर नहीं है से बच्ची को इंजेक्शन लगवाया। इंजेक्शन लगते ही...