हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में शुक्रवार को स्नातक तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की डिजास्टर मैनेजमेंट विषय की परीक्षा हुई। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली इस परीक्षा में 2362 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 2175 ने भाग लिया, जबकि 187 अनुपस्थित रहे। कॉलेज प्रशासन ने नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी छात्र-छात्राओं की गहन तलाशी ली जा रही है। मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमा कराए जा रहे हैं। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से आयोजित कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं से पहले छात्र-छात्राओं की गहनता से जांच की जा रही है ताकि कोई भी अनुचित साधन का उपयोग न कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...