हल्द्वानी, अगस्त 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता। रक्षाबंधन पर एमबीपीजी में गुरुवार को रक्षा सूत्र 'रक्त उपहार कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एनएसएस इकाइयों, अभ्युदय भारत, अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन और मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। छात्राओं ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे रक्तदान का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा निदेशालय प्रो. एएस उनियाल ने रक्तदान की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देवीधुरा मेले में होने वाले रक्तश्राव को अब रक्तदान की ओर मोड़ना समाज के लिए सकारात्मक पहल है। प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने आयोजकों, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपा सिंह, डॉ. किरन कर्नाटक, डॉ. राकेश क...