हल्द्वानी, मई 22 -- हल्द्वानी। प्राचार्य डॉ.एनएस बनकोटी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि एमबीपीजी में इस समय सेमेस्टर की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा है कि परीक्षा को देखते हुए सभी कार्मिकों, प्राध्यापकों और विद्याार्थियों को मुख्य गेट से ही प्रवेश करना होगा। पिछले गेट से प्रवेश पर पूर्ण रुप से पाबंदी लगाई है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन विद्यार्थियों ने एसाइनमेंट जमा करने हैं वे पूर्वान्ह 11:30 से 12:30 तक जमा कर सकते हैं। प्रवेश संबंधी नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...