हल्द्वानी, अगस्त 18 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने एसएसपी को संबोधित पत्र में लिखा है कि इन दिनों महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है। लेकिन कॉलेज के भीतर कुछ लोगों द्वारा अनुशासन व्यवस्था कई बार बिगाड़ने की कोशिश की गईं हैं जिस कारण पठन-पाठन के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया में दिक्कतें आ रही हैं। प्राचार्य ने पत्र में लिखा कि सुबह 10:30 से शाम 3:30 तक कॉलेज में पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात करने की नितांत आवश्यकता है, ताकि माहौल खराब न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...