हल्द्वानी, जुलाई 21 -- मिशन एडमिशन:: बीए, बीकॉम और बीएससी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं का होगा संचालन हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज में बीए, बीकॉम और बीएससी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। छात्र-छात्राओं को प्रवेश के वक्त नई कक्षाओं के संचालन और पुस्तक वितरण को लेकर भी जानकारी दी जा रही हैं। प्रवेश प्रभारी डॉ.नवल किशोर लोहनी ने बताया कि कक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। प्राध्यापकों को समय-सारिणी तैयार करने और कक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कॉलेज में 17 जुलाई से पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया के तहत शनिवार शाम 4 बजे तक बीए, बीकॉम और बीएससी में 1212 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। आज से दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रि...