हल्द्वानी, अगस्त 28 -- कॉलेज में जुलूस निकालने और कक्षाओं में प्रचार करने पर भी लगाई रोक नोट: खबर लाइव नहीं की जाय हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में बीते मंगलवार को दो छात्र गुटों के आपसी विवाद के बाद कॉलेज प्रशासन ने सख्ती कर दी है। बुधवार को कॉलेज प्रशासन ने परिसर में छात्र नेताओं के प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं जुलूस निकालने एवं कक्षाओं में प्रचार पर भी रोक लगा दी है। छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. संजय खत्री ने बताया कि छात्र संघ चुनाव कब होंगे, इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है और ना ही कोई अधिसूचना जारी की गई है। ऐसे में छात्र नेता कॉलेज में प्रचार और जुलूस निकाल कर कक्षाओं के संचालन में अड़चन डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार से बगैर आईकार्ड के किसी भी छात्र-छात्रा को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बाहरी तत्वों के कॉलेज में पकड़...