हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही छात्र नेताओं के प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। 27 सितंबर को प्रस्तावित छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्र नेताओं ने परिसर में अपना दमखम दिखाने के लिए जुलूस निकालना शुरू कर दिया है। छात्र नेता कक्षाओं में जाकर भी प्रचार कर रहे हैं। इससे कक्षाओं का संचालन प्रभावित हो रहा है। एक ओर कॉलेज परिसर के अंदर कक्षाओं में प्राध्यापक छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। वहीं बाहर छात्र नेता शोरगुल कर रहे हैं। इससे कक्षाओं का संचालन पर असर पड़ रहा है। चीफ प्राक्टर डॉ. कविता बिष्ट ने बताया कि जो छात्र नेता कॉलेज परिसर में जुलूस या कक्षाओं में प्रचार करेंगे। उनको नोटिस जारी किए जाएंगे। कक्षाओं में गंदगी से परेशानी छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनकी कक्षाओं में चुनाव लड...