हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में वाधवानी फाउंडेशन के जीवन कौशल एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स प्रोग्राम के तहत चल रहे तीन दिवसीय फैकल्टी ओरिएंटेशन के दूसरे दिन शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए गए। वक्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल कौशलों को यूजीसी की क्रेडिट आधारित प्रणाली से जोड़ा जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुख शिक्षा का सीधा लाभ मिलेगा। दूसरे सत्र में प्रशिक्षक ने फ्लिप्ड क्लासरूम को प्रभावी ब्लेंडेड लर्निंग मॉडल बताते हुए इसकी आवश्यकता और उपयोगिता समझाई। तीसरे सत्र में फैसिलिटेशन कौशलों पर चर्चा हुई। सत्रों का समन्वयन डॉ. नवल किशोर लोहानी ने किया। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को रोजगार कौशल विकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...