हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- कोटाबाग। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में रविवार को कुमाऊं विवि अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हुई। पुरुष वर्ग में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी विजेता और डीएसबी नैनीताल उपविजेता रहा। महिला वर्ग में भी एमबीपीजी कॉलेज की टीम विजेता रही जबकि चंद्रावती तिवारी गर्ल्स पीजी कॉलेज काशीपुर की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में छह महाविद्यालयों के 20 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. मनीषा तिवारी और डॉ. विपिन चौबे ने सभी छात्र छात्राओं को रजत जयंती महोत्सव की शुभकामनाएं दी। कुमाऊं विवि के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार, प्राचार्य प्रो. नवीन भगत, सचिव डॉ. सत्यनन्दन भगत, डॉ. आलोक पाण्डे, प्रो. अंजली पुनेरा, डॉ. सुनिता बिष्ट, डॉ. भावना जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...