हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना के तहत एमबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की दो प्राध्यापिकाओं गृह विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपा सिंह और इतिहास विभाग की डॉ. ज्योति टम्टा का चयन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के लिए हुआ है। इस योजना के अंतर्गत दोनों प्राध्यापिकाओं को एक सप्ताह तक जेएनयू में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता उन्नयन के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी, डॉ. बीआर पंत आदि ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...