हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एमएस ग्राउंड गौलापार में आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी और रुद्रपुर पीजी कॉलेज के बीच खेला गया। एमबीपीजी कॉलेज ने रुद्रपुर को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया और नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। टॉस जीतकर एमबीपीजी के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रुद्रपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। एमबीपीजी की टीम ने मात्र 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हल्द्वानी के परितोष राना को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मिति सिंह रह...