हल्द्वानी, अप्रैल 22 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज में कक्षाओं की गंदगी और जर्जर हालत से तंग आकर छात्रों ने मंगलवार को खुद सफाई का बीड़ा उठाया। छात्र नेता यतिन पांडे के नेतृत्व में छात्र रसायन विज्ञान भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित कक्ष संख्या 134 और 135 में पहुंचे और झाड़ू उठाकर सफाई अभियान चलाया। छात्रों का आरोप है कि वह लंबे समय से कॉलेज प्रशासन से इस समस्या का समाधान किए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया गया। छात्रों ने प्राचार्य डॉ.एनएस बनकोटी को भी मौके पर बुलाकर घेराव किया। एक सप्ताह में मांगों को लेकर कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...