हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- कुमाऊं विश्वविद्यालय ने तीन दिन पहले जारी किया है बीए, बीकॉम और बीएससी प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आईडी नहीं बनाने पर एमबीपीजी कॉलेज के बीए, बीकॉम और बीएससी प्रथम सेमेस्टर के करीब 1645 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट रोक दिया है। तीन दिन पहले घोषित रिजल्ट में छात्रों को विवि की वेबसाइट में पास-फेल की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे छात्र रोजाना कॉलेज में रिजल्ट की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। कॉलेज प्रशासन की ओर से उन्हें एबीसी आईडी बनाने के लिए कहा जा रहा है। कॉलेज की आईडी से रिजल्ट देखने पर भी सिर्फ पास और फेल की जानकारी नहीं मिल पा रही है। पूरा रिजल्ट डाउनलोड नहीं हो पा रहा। एबीसी आईडी भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत शुरू की गई एक...